दर्शकों के दिल को जीतने वाली फिल्म पंचकृति
पटना। बीते कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित थीं पर इनमें से कुछ हीं फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। इस दौर में बहुत कम ही फिल्म आ रही है जो दर्शकों को पसंद आ रही है। वैसे मे दर्शकों के दिल को जीतने वाली अब एक ऐसी फिल्म आयी है जो एक एक ही फिल्म में पांच कहानियां दिखलाइए और दर्शकों के दिल को जीतने की कोशिश करेगी।
संजोय भार्गव के निर्देशन में बनी पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स बुंदेलखंड के एक छोटे से शहर चंदेरी में शूट हुई है और इस फिल्म में बृजेन्द्र कला, पुरवा पराग और उमेश बाजपाई ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं ।
एक ही फिल्म में पांच कहानिया होने की वजह बताते हुए निर्देशक संजोय भार्गव ने बताया कि, “दुनिया भर में ऐसी फिल्मों को ‘एन्थोलॉजी फिल्म’ कहा जाता है। जिसमे अलग – अलग कहानियां होती हैं पर यह सारी कहानियां एक सिरे से जुडी होती हैं।
पंचकृति फिल्म में जो पांच कहानियां हैं उनमें “खोपड़ी” , ‘अम्मा’ , ‘सुआटा’ , ‘चपेटा’ , ‘परछाई’ नाम से है, जो उन मुश्किलों और परिस्थितियों के बारे मे बताया गया है जिनसे हमारे समाज की लड़कियों और औरतों को जूझना पड़ता है। यह फिल्म महिलाओं की उपस्थिति एवं मुश्किलों को उजागर करने का काम किया गया है। निर्देशक संजोय भार्गव ने बताया कि पंचकृति एक पारिवारिक फिल्म है और इसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं।
अगर आप इस फिल्म को थिएटर में जा कर देखते हैं तो लकी ड्रा के ज़रिये कई भाग्यशाली दर्शक आकर्षक इनाम भी जीत सकते है।