हम एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की बैठक
पटना । शनिवार को पार्टी कार्यालय में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर एससी एसटी प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की गई । बैठक में अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ को जिला प्रखंड पंचायत एवं बूथ स्तर पर भारतीय संगठन की मजबूती को लेकर रणनीति बनाई गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी ने कहा कि जिला प्रखंड पंचायत एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएग। राजेश्वर मांझ ने आगे कहा की पार्टी संगठन को हर जिले में बूथ स्तर पर मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी।
हम अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी दलित और गरीब की लड़ाई लड़ने के लिए जाने जाते है। आज बड़ी संख्या में हमारे लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। लेकिन हमें और मेहनत करने की जरूरत है, तभी हम पार्टी के संस्थापक के शासनकाल में दिए गए 34 निर्णय के अधूरे सपनो को पूरा कर सकेंगे।
इस दौरान जेडीयू के प्रदेश सचिव रहे प्रेमलता सदा को उत्तर बिहार एससी एसटी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और शिवकुमार राम को कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही अजय पासवान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए। इस मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश दांगी सोनू मांझी रविंद्र चौधरी अनिल रजक महेंद्र सदा गीता पासवान सुनीता अशोक आदि मौजूद थे।