वीमेंस कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
सुरेश कुमार सिंह सिमराही सुपौल
सोमवार को मधेपुरा वार्ड नंबर 2 स्थित वीमेंस कॉलेज कौशल्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई प्रोफेसर रूपा कुमारी के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का अंतिम चरण का कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉक्टर जूली ज्योति द्वारा संपन्न किया गया। सातवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने जमकर भाग लेते हुए नीलू कुमारी अनुप्रिया कुमारी सविता कुमारी अंजली कुमारी एवं कंचन कुमारी ने क्षेत्रीय नित्य का प्रदर्शन किया वही रूपम कुमारी अनिका आनंद पिंकी कुमारी ने क्षेत्रीय गानों का तथा सोनी कुमारी अभिलाषा कुमारी आरती कुमारी नीलम कुमारी मनीषा कुमारी एवं कुंवारी दीक्षा ने नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
वही अनिका अभिलाषा कुमारी दीक्षा अनुप्रिया कंचन ने सामूहिक नित्य का प्रदर्शन किया। मौके पर प्रधानाचार्य ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य ही छुपी होती है। सभी छात्र छात्राओं को केवल अपनी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है, और उसे दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सचिव भगवान कुमार मिश्रा प्रोफेसर अंजनी कुमार आजाद प्रोफेसर अनिल कुमार एवं एनएसएस पदाधिकारी प्रोफेसर रूपा कुमारी के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखी गई। नीलू कुमारी अनुप्रिया कुमारी सविता कुमारी अंजली कुमारी कंचन कुमारी रूपम कुमारी अनिका आनंद पिंकी कुमारी सोनी कुमारी अभिलाषा कुमारी आरती कुमारी नीलू कुमारी मनीषा कुमारी एवं कुमारी दीक्षा आदि को प्रमाण पत्र मौजूद मिलते ही झूम उठी । कार्यक्रम की समाप्ति एनएसएस पदाधिकारी प्रोफेसर रूपा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया ।