CrimeLife StylePatna

अग्रणी होम्स रियल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राणा रणवीर सिंह पर लगा ठगी का आरोप

खगौल। शुक्रवार को लक्षिता अपार्टमेंट प्रियदर्शी नगर रूपसपुर के रहने वाले डॉक्टर कमल किशोर सिंह ने अग्रणी होम्स रियल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राणा रणवीर सिंह पर ठगी का आरोप लगाते हुए खगौल थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि राणा रणवीर सिंह के द्वारा अग्रणी पी०के०वीला नामक एक प्रोजेक्ट में शॉप बेचने का ऑफर दिया था। उनके इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट अग्रणी पी०के० विला, नियर डी०आर०एम० कार्यालय, खगौल, पटना में दो दुकाने 116 एवं दुकान नं 117 के लिए दानापुर के रजिस्ट्री ऑफिस मे 27 जून 2018 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवाया था। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट डीड में हर हाल में दुकानों को बताई गई सभी विशेषताओ सुविधाओ एवं नीयत क्षेत्रफल के साथ 29 जून 2020 तक मुझे सौंप देना था। इन दोनो दुकानो के लिए मैंने अपने बैंक खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 17 लाख रुपए का भुगतान भी अग्रणी होम्स रियल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को कर दीया था। 29 जून 2020 बीत जाने के बाद भी जब प्रस्तावित जमीन पर कोई कंस्ट्रक्शन का काम प्रारंभ नहीं हुआ तो मैंने राणा रणबीर सिंह से संपर्क कर अपनी दुकान के बारे में पूछताछ किया। मेरे द्वारा दुकान संबंधित पूछे गए सवालों पर वह टालमटोल करने लगे और कहां की बहुत जल्द आपको दुकानें मिल जाएगी। सन 2022 बीतने पर भी दुकान का निर्माण कंपनी द्वारा नहीं किया गया तब मुझे शक हुआ कि मेरे साथ कोई धोखाधड़ी हो रहा है। मैंने अग्रणी होम्स रियल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राणा रणबीर सिंह के बारे में जब जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया तो पता चला कि वह किसी को फ्लैट के नाम पर तो किसी को दुकान के नाम पर इसी तरह से पैसा ठगने का काम करता है। जब मैंने पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित उनके कारपेट ऑफिस में जाकर अपनी दुकान के लिए दिए गए पैसे की मांग की तो सभी कर्मचारी मिलकर टालमटोल करने लगे। अब मुझे लगने लगा कि अग्रणी पी०के०वीला मे शॉप बेचने के नाम पर मुझसे पैसे ठग लिया गया है। इस संबंध मे खगौल थाना प्रभारी फूल देव चौधरी ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button