खगौल। खगौल नगर क्षेत्र के अंतर्गत मोती चौक ए बी निकेतन स्कूल से लेकर फुलियाटोला मेन रोड पर पी सी सी सड़क ढलाई का काम चल रहा है। मगर यह सड़क की ढलाई ठेकेदारों ने अपने मनमाने तरीके से करने की ठान रखी। जहां एक और पुरानी पक्की बनी सड़क को बिना उखड़े ठेकेदारों द्वारा सड़क के ऊपर ढलाई किया जा रहा है।

इस सड़क ढलाई के कारण आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि सड़क के ऊपर सड़क ढलाई होने के कारण उनका मकान सड़क से नीचा होता नजर आ रहा है। वही सड़क के किनारे अपने मकान बनाकर रह रहे, सत्य काम सहाय, हरीश कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, लोथा प्रिंस एवं अन्य लोगों की माने तो सड़क के ऊपर सड़क की ढलाई होने से उनका मकान सड़क से नीचा होता नजर आ रहा है लोगो को डर है कि बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी घुस सकता है इसलिए यह लोग काफी भयभीत हैं।

लोगों ने बताया कि पहले ठेकेदार को पुरानी सड़क उखाड़ लेनी चाहिए थी फिर ने सड़क का निर्माण करवाना चाहिए था। वहीं स्थानीय पार्षद पति लोधा प्रिंस कुमार ने बताया कि जब से यह सड़क का निर्माण हो रहा है ठेकेदार केवल पी सी सी से ढलाई कर रहे है उस नवनिर्मित सड़क पर पानी भी नहीं डाला जा रहा है। अगर यह सड़क बना भी दिया जाता है तो कुछ ही महीने में टूट कर बिखर जाएगा।