प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज, भुगतान के बावजूद नहीं किया निर्माण
सुरेश कुमार सिंह सुपौल
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों द्वारा राशि लेने के बाबजूद भी ससमय आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने के आरोप में राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश ने उक्त लाभुकों के ऊपर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
जिसके तहत उन्होंने राघोपुर थाना में 19 लाभुक के ऊपर और करजाइन थाना में 23 लाभुक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का लिखित आवेदन दिया है। जानकारी देते बीडीओ ओम प्रकाश ने बताया कि राघोपुर थाना में दर्ज आवेदन में राघोपुर पंचायत का तीन लाभुक, हुलास पंचायत का चार लाभुक, डुमरी पंचायत का तीन लाभुक, हरिपुर पंचायत का तीन लाभुक, विशनपुर दौलत पंचायत का चार लाभुक, रामविशनपुर पंचायत का एक और सिमराही पंचायत का एक लाभुक का नाम शामिल है। बताया कि वहीं करजाइन थाना में दिए आवेदन में करजाइन पंचायत का 9 लाभुक, बौराहा पंचायत का 6 लाभुक, मोतीपुर पंचायत का 6 लाभुक तथा बायसी पंचायत के 2 लाभुक का नाम दर्ज है। बीडीओ ने बताया कि मामले में उक्त लाभुक के नाम से पूर्व में उजला एवं लाल नोटिस भी निर्गत किया गया है। जिसके अंतर्गत उन्हें अधिकतम 12 महीने का समय दिया जा चूका है। बताया की फिर भी कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण उक्त लाभुकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। इस बावत राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्यवाई करते हुए दोषी को जेल भेजा जाएगा।