जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में विश्व टाइगर डे पर वन्य जीव संरक्षण आधारित कार्यक्रम संपन्न
सुरेश कुमार सिंह अररिया।
जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में विश्व टाइगर डे पर वन्य जीव संरक्षण आधारित कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर राज्य वन्य पर्षद के पूर्व सदस्य एवं प्रख्यात पर्यावरणविद सुदन सहाय वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राधे श्याम विद्यालय के उप प्राचार्य राज कुमार मिश्रा , एस के झा, राज श्री एवं कार्यक्रम संयोजक कला शिक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुवात हुई ।
जवाहर नवोदय अररिया पीएम श्री के अंतर्गत सम्मलित विद्यालयों में से एक हैं। जिसके अंतर्गत 24 से 28 जुलाई तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमो जैसे निबंध, चित्रकला, साईकिल रैली, क्वीज कांटैस्ट, कविता पाठ, कविता वाचन, मैराथन दौड आदि प्रतियोगिताएं में शामिल प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चो को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर बच्चो में विशेष उत्साह देखा गया ।अपने संबोधन में सुदन सहाय ने कहा की आज के प्रदूषण भरे वातावरण मे वन्य जीवों का संकट गहरा हो गया हैं l राधे श्याम जी ने बच्चो को जागरूक करते हुए कहा बाघों का संरक्षण अति आवशक हैं इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के द्वारा रास्ट्रीय समागम शिक्षा 2020 के तीसरी वर्षगांठ पर दूरदर्शन के माध्यम से दिया गया संम्बोधन एवं महत्वर्ण विचार विद्यालय के बच्चो और शिक्षकों ने देखा और सुना l विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 जो बच्चों को भारत के भविष्य निर्माण के लिए ना सिर्फ तैयार करने वाली हैं बल्कि 2047 तक भारत को विकसित रास्ट्र के रूप में प्रधानमंत्री के सपने को भी साकार करने में सक्षम सिद्ध होगी विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बताया की नई शिक्षा नीति समावेशी शिक्षा के रूप में बच्चो के भविष्य को अपने कौशलपूर्ण हाथों से गढ़ने का अवसर देती हैं।