विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्र का अनुपालन नहीं हुआ तो कॉलेज संबंधन पर पड़ेगा असर
सुरेश कुमार सिंह मधेपुरा।
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर, मधेपुरा के कुलसचिव प्रो.(डा.) मिहिर कुमार ठाकुर ने अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा को लेकर विश्वविद्यालय के नौ अनुदानित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवम सचिव को लेटर इश्यू कर चेताया है। यदि भेजे गए पत्र का अनुपालन नहीं हुआ तो महाविद्यालय के संबंधन पर असर पड़ेगा।विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में प्रधानाचार्य एवं सचिव,अनुपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल,बी० एस० कॉलेज, सिमराहा, सहरसा, के० बी० वीमेन्स कॉलेज, मधेपुरा,के0 एन0 डिग्री कॉलेज, राघोपुर, सुपौल,एल0 एन0 कॉलेज, बनगाँव, सहरसा,आर० पी० एम० कॉलेज, तुनियाही, मधेपुरा,एस० ए० के० एन० डिग्री कॉलेज, मधेपुरा,एस० एन० सिंह महिला कॉलेज, सुपौल एवम एस० पी० मंडल विधि महाविद्यालय, मधेपुरा का नाम है।
पत्र अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई के संबंध मे दिनांक 20.07.2023 को आहूत बैठक के पारित प्रस्ताव के संदर्भ में उल्लेखित करते हुए कहा है कि आपके महाविद्यालय के विगत दिनों की उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट है कि अद्यतन शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की अनधिकृत अनुपस्थिति पर नियंत्रण नहीं हो पाया है तथा इसकी संख्या अधिक है। जबकि दिनांक 20.07.2023 को माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में अनुदान प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में निर्णय के साथ निर्देशित किया गया कि लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रारंभ किया जाय।
लेकिन उक्त निर्णय एवं निदेश का अनुपालन नही हो रहा है जो खेद का विषय है।अतः स्मारित करते हुए पुनः निदेशित किया जाता है कि लगातार अनधिकृत रूप सेअनुपस्थित रहने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र करते अनधिकृत अनुपस्थिति को न्यूनतम यथा शून्य किया जाय। कृपया इसे अतिआवश्यक समझा जाय। पत्र की प्रतिलिपि निदेशक (उच्च शिक्षा), शिक्षा विभाग, बिहार सरकार नया सचिवालय, बिहार सरकार, पटना। महाविद्यालय निरीक्षक द्वय भू० ना० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा। कुलपति के निजी सहायक / प्रतिकुलपति के सहायक / वित्तीय परामर्शी के सहायक / कुलसचिव के आशुलिपिक ग्रेड-1, भू० ना० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित भी की गई है।