BiharPatnaSupaulधार्मिक ज्ञान

राघोपुर थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

सुरेश कुमार सिंह सिमराही । आगामी मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को राघोपुर थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता मे थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उक्त पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने दोनो समुदायो से आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनाने की अपील की। उहोंने ताजिया व अलम जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाने की बात कही।

आगे कहा की किसी प्रकार की अड़चन आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें, जिससे उत्पन्न समस्याओं का निराकरण समय पर किया जा सके। पर्व को सकुशल व निर्विवाद सम्पन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष केसरी ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की। साथ ही कहा की मोहर्रम के दिन बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा। उस कमेटी या संस्था को पहले लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। अगर पूर्व से लाइसेंस चला रहा है उसे फिर से पुनः जारी कराने को लेकर आवेदन देना होगा। बिना लाइसेंस का ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा। अगर कोई भी व्यक्ति या समिति के लोग बिना लाइसेंस का निकालते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


वहीं लोगों से अपील किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध मामला हो तो पुलिस को सूचित करें, कोई भी कानून हाथ मे न लें। खासकर असामाजिक तत्वों से सावधान रहें। कोई भी माहौल बिगाड़ने में असामाजिक तत्वों का ही योगदान होता है, जबकि इसमे आम लोग पीस जाते हैं। असामाजिक तत्व तो माहौल खराब कर निकल जाते हैं, लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। इसीलिये असामाजिक तत्वों से बचकर रहें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी विशेष परिस्थिति में पुलिस को सूचित करें।

इस अवसर पर कई जन प्रतिनिधि एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मोके पर मौ0 नूर आलम कमल यादव रामचंद्र यादव उर्फ राम बाबू बैधनाथ यादव सतीश यादव अशोक भगत मौ0 फिदा हुसैन मितन यादव मौ0 तस्लीम अमित भगत मौ0 अकरम डॉक्टर तजमुल हसन मैहुदिन सरदार बिनय भगत भुपेंद्र यादव रिंकु भगत

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button