BiharENTERTAINMENTLife StylePatna

खगौल में बकरीद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

खगौल l शनिवार को खगौल में बकरीद मिलन समारोह का हुआ आयोजन समाज सेवी मो. रिंकू के चीकटोली स्थित आवास पर किया गया। इस मौके पर मोहम्मद रिंकू मोहम्मद पिंटू ने बताया कि खगौल नगर में ईद हो या बकरीद, दीपावली हो या होली, हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते है।

इस बार भी इस बकरीद मे हिंदू समुदाय के लोगो ने भरपूर सहयोग देते हुए हमारे साथ काफी खुशियां बांटी है। इस बार की बकरीद में भी खगौल मे गुलज़ार रहा।ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स के साथ हिन्दू समुदाय के लोगों ने सभी को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी l दावते इफ्तार पार्टी में दोनो समुदाय के लोग सम्मिलित हुए और बकरीद की बधाई दी। जिसमें नगर भर के दोनों समुदायों के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान वहां मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार रंजीत प्रसाद सिन्हा मनोज कुमार सिन्हा संजय कुमार पांडे रजत कुमार विनय कुमार ने बकरीद के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि बकरीद का त्योहार त्याग और बलिदान का त्योहार है।

बकरीद के त्योहार पर सेवइयों की मिठास आपसी भाईचारे की भावना को मिल्लत में तब्दील करता है। वहां उपस्थित ओमनंदन तिवारी, नवीन कुमार ने सभी को बकरीद की मुबारकबाद दी।मो. रिंकू के द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में आए मेहमानों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया। इस मौके पर मो. बादल मोहम्मद गुड्डू असलम कुरेशी बबलू कुरैशी वार्ड पार्षद पिंटू कुमार आकाश यादव. पिंटू,मो. गोल्डन के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button