हर्षोल्लास के साथ मनाया गया खगौल मे बकरीद
खगौल में बकरीद को लेकर काफी चहल-पहल दिखी। गुरुवार को सुबह से ही मौसम खराब होने के कारण लोगो ने ईदगाह मे ना जाते हुए मस्जिद में ही बकरीद की नमाज अदा की। बकरीद को लेकर सभी मे इतनी हर्षोल्लास थी कि पानी बरसने के बाद भी लोग मस्जिद से निकलकर भीगते हुए एक दूसरे के गले लग रहे थे।
हालांकि इस त्यौहार को लेकर छोटे बच्चे में काफी उत्साह देखी गई। बड़ी संख्या में लोग बड़ी खगौल मस्जिद, चिक टोली मस्जिद पर पहुंचकर सुबह 7 बजे की नमाज अदा करते हुए एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाइयां देने लगे। सबसे बड़ी बात यह है कि खगौल नगर मे चाहे ईद हो या दिवाली या होली हो या बकरीद । चाहे किसी भी धर्म का त्यौहार क्यों ना हो, सभी धर्म के लोग एक दूसरे से मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे की त्यौहार की बधाइयां देते हुए खुश होते हैं। वही आज 29 जून को बकरीद के मौके पर खगौल मस्जिद के आसपास हिंदू समाज के लोगों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को बकरी ईद का मुबारकबाद देते हुए हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को गले लगाया।
इधर मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा होते हैं खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस ने नवादा कर के मस्जिद से निकल रहे लोगों को गले लगा कर बकरीद की मुबारकबाद दी। वहीं समाजसेवी मोहम्मद रिंकू मोहम्मद पिंटू ने हिंदू समाज के लोगों को गले लगा कर बकरीद की मुबारकबाद दीया।
इधर खगौल थाना अध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने भी अपने दल बल के साथ मुस्तैद नजर आएं। फुल देव चौधरी ने कहा कि खगौल में सभी भाईचारे के साथ इस पर्व को मना रहे है। और हर तरफ शांति एवं खुशियां नजर आ रही है। इधर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए चौक चौराहे पर सब इंस्पेक्टर तरुण कुमार अनिरुद्ध कुमार शर्मा एवं प्रतिमा कुमारी ने भी मोर्चा संभाल रखा था।