BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaSupaulधार्मिक ज्ञान

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन निकाली गई विशाल शोभायात्रा

ब्यूरो रिपोर्टर सुरेश कुमार सिंह राघोपुर सुपौल

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर पंचायत के गम्हरिया वार्ड 1 समाधि बाबा स्थल समीप चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वहीं यात्रा की अगुवाई कर रहे रथ पर सवार भगवान श्री राम, माता सीता, श्री लक्ष्मण और वीर हनुमान के वेश में कलाकारों ने भक्तों को पूरी तरह भगवानमय कर दिया। भगवान श्री राम के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया।

A huge procession taken out on the sixth day of Bhagwat Katha
A huge procession taken out on the sixth day of Bhagwat Katha


निकाली गई शोभायात्रा देवीपुर पंचायत के विभिन्न गलियों से होकर गणपतगंज, माणिकचंद चकला, विष्णु मंदिर सहित अन्य जगहों का भ्रमण करते हुए वापस अपने गंतव्य तक पहुंचा।
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य आयोजनकर्ता भूतपूर्व सैनिक उपेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि ऋषिकेश से पहुंचे श्री हरि दास महाराज के नेतृत्व में दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। कहा कि आयोजन का समापन 8 जून को होगा। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों के बीच उत्साह दिखा।

Advertisement


मौके पर मौके पर राजेश यादव मोहन यादव मुकेश यादव मनोज कुमार, अजय कुमार, पूर्व मुखिया प्रमोद खिरहर, प्रीतम खिरहर, बिटू यादव प्रभाष यादव, फिंगलास पंचायत मुखिया प्रकाश यादव, विकास यादव, चंदन यादव, बबलू यादव, बलराम पासवान, सुबोध पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button