एन एच 57 पर गौरव एच पी पेट्रोल पंप का पूर्व सासंद सरफराज आलम व पूर्व विधान प्रत्याशी अजय झा ने कियाउद्घाटन
पंप मालिक ज़ितेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां ग्राहकों की सुविधा का रखा गया है ख्याल
सुरेश कुमार सिंह अररिया
एन एच 57 पर गौरव एच पी पेट्रोल पंप का पूर्व सासंद सरफराज आलम व पूर्व विधान प्रत्याशी अजय झा ने फीता काट कर उद्घाटन किया ।
उद्घाटन समारोह मे मुख्य तौर पर पूर्व सासंद सरफराज आलम, अररिया विधान सभा सीट के पूर्व प्रत्याशी पंडित अजय कुमार झा ,संवेदक रेहान आलम ,मो. काशो ,रामपुर कोदरपट्टी के मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा ,भाजपा नेता प्रेम मिश्रा ,युवा नेता अविनाश आंनद ,जिला पार्षद प्रतिनिधि लालू यादव ,वरिष्ठ राजद नेता फारबिसगंज वाहीद अंसारी सहित अन्य कई नेता समाजसेवी समारोह में शामिल रहे। पंप मालिक ज़ितेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां ग्राहको के सुविधा का ख्याल रखा गया है ज़िसमे फस्ट एड,महिला एवं पुरूष शौचालय ,फ्री हवा आदि कि पंप पर सुविधा है ।