BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaधार्मिक ज्ञान
तरेत गांव में आयोजित होने वाले हनुमंत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा से शुरुआत
शुक्रवार के अगले सुबह ही तरेत गांव में आयोजित होने वाले हनुमंत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा से शुरू हो गया। रंग बिरंगी परिधानों में सुसज्जित महिलाएं नौबतपुर थाना के नजदीक मोतीपुर गांव से जल भरते हुए तरेत् पाली कथा स्थल तक पहुंचाने के लिए निकल पड़ी है
एक अनुमान के अनुसार इस कलश यात्रा में कुल लगभग 8 से 10 हजार के बीच महिला कलश यात्रा में शामिल होंगी पूरा इलाका जय श्रीराम जय हनुमान के नारे से गूंज रहा है