‘फिल्म ‘आईबी 71’ में नजर आएंगे विद्युत जामवाल और अनुपम खेर, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस
मनोरंजन डेस्क। आने वाले दिनों में कई फिल्में दर्शकों के बीच आ रही हैं। इसमें ‘आईबी 71’ भी शामिल है। फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल हैं, जो इसमें एक इंटेलिजेंस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। अनुपम खेर से लेकर विशाल जेठवा जैसे कई कलाकार इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
आइए जानते हैं कितने महंगे हैं ‘आईबी 71’ के कलाकार
विद्युत जामवाल
‘आईबी 71’ इंटेलिजेंस अफसर के खुफिया मिशन पर आधारित है, जो पाकिस्तान में घुसकर उसके इरादों को नेस्तनाबूत कर देता है। इस किरदार को विद्युत जामवाल ने निभाया है। विद्युत जिस तरह के एक्शन करते हैं, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के एक्शन सीन का स्तर क्या होगा। बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में देव जामवाल की भूमिका निभाने के लिए विद्युत को 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
अनुपम खेर
फिल्म में अनुपम आईबी चीफ एनएसी अवस्थी की दमदार भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में इसकी झलक दिख चुकी है। बताया जा रहा है कि अनुपम को इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को उनका काम बेहद पसंद आया। अब दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बीते दिन फिल्म ‘विजय 69’ का ऐलान हुआ। यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म के हीरो अनुपम ही हैं।
दलीप ताहिल
अभिनेता दलीप ताहिल कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस’ में देखा गया था। फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन उनके काम की सराहना हुई। ‘आईबी 71’ में दिलीप, जुल्फिकार अली भुट्टो का किरदार निभाने वाले हैं। कहानी को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी। रिपाेर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म के लिए 40 लाख रुपये मिले हैं।
निहारिका रायजादा
निहारिका को मिस इंडिया यूके 2010 का ताज पहनाया गया था। वह बॉलीवुड के पूर्व संगीतकार ओ. पी. नैय्यर की पोती हैं। उन्होंने ‘मसान’, ‘डामाडोल’, ‘टोटल धमाल’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अब वह ‘आईबी 71’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। चर्चा है कि वह इसमें एक एजेंट और एयर होस्टेस का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म के लिए उन्हें 25 लाख रुपये फीस के रूप में दिए गए हैं।
विशाल जेठवा
विशाल जेठवा टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं और काजोल के साथ फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में काम करने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। विद्युत अभिनीत फिल्म में उन्हें कासिम कुरैशी नाम के शख्स की भूमिका निभाते देखा जाएगा। कहानी को आगे बढ़ाने में विशाल का किरदार भी महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी इस भूमिका के लिए निर्माताओं से 15 लाख रुपये मिले हैं। विशाल ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगे।