- साइबर कैफे संचालक पर ओटीपी के बहाने 1 लाख रुपये अकाउंट से निकालने का आरोप
- मानपुर थानांतर्गत खरे बीघा गांव में धोखाधड़ी मामले पर थाना में मामला दर्ज
- मामला दर्ज किये जाने के खुन्नस में बदमाशों ने घर पर चढ़कर की मारपीट
- मारपीट में मां-बेटा जख्मी, बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा दोनों का इलाज
बिहारशरीफ। नालंदा में श्रम कार्ड बनाने के नाम पर पैसे निकासी और मारपीट करने का मामला गुरुवार को सामने आया है। साइबर कैफे संचालक पर ओटीपी के बहाने 1 लाख रुपए अकाउंट से निकाल लेने का आरोप पीड़ित पक्ष द्वारा लगाया जा रहा है। मामला मानपुर थाना क्षेत्र के खरे बीघा गांव का बताया गया है। मारपीट में जख्मी कुलदीप चौधरी के बेटे धर्मेंद्र चौधरी और उसकी मां जीरा देवी शामिल हैं। मारपीट और पैसे निकालने का आरोप गांव के ही साइबर कैफे संचालक पर लगाया जा रहा है। धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी श्रम कार्ड बनवाने के लिए गांव के ही एक साइबर कैफे के पास गई थी। वहां धोखे से उसकी पत्नी के मोबाइल पर ओटीपी के जरिए अंगूठा लगवा कर एक लाख रुपये की निकासी कर ली गई।
उघर, अकाउंट से पैसे निकल जाने की बात पता चली तो उन लोगों द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया। इसी बात की खुन्नस में बदमाशों द्वारा बुधवार की रात घर पर चढ़कर मारपीट की गई, जिससे दोनों मां-बेटे जख्मी हो गए। दोनों घायलों को गुरुवार की सुबह परिजन इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र चौधरी के द्वारा गांव की कुछ लोगों पर एक लाख रुपये अकाउंट से धोखाधड़ी कर निकाल लेने का आरोप लगाया गया है। बुधवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से 1 लोग और दूसरे पक्ष से 2 लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।