BiharPatnaPOLITICS

नीतीश से बड़ा दलबदलू कोई नहीं ; जब हमारे पिता देश के लिए लड़ रहे थे, तब उनकी पैदाइश नहीं हुई होगी : सम्राट चौधरी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार..यह कौन हैं? जब हमारे पिता जी देश के लिए लड़ रहे थे, तब उनकी पैदाइश नहीं हुई होगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों ने जब भाजपा अध्यक्ष से पूछा कि नीतीश कुमार ने आपके पिता शकुनी चौधरी के लिए बहुत कुछ किया। यह सवाल सुनते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भड़क गए। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी के लिए उन्होंने किया? सम्राट चौधरी ने कहा कि अरे जब उनका पैदाइश नहीं हुई होगी , तब मेरे पिता जी देश के लिए लड़ रहे थे। मेरे पिताजी तो देश के योद्धा रहे। 1962 का युद्ध लड़ा। नीतीश कुमार का तो जन्म ही हुआ होगा। कहां गलतफहमी में नीतीश बाबू आ गए। नीतीश बाबू को पहचानता कौन था। जब वो राजनीतिक रूप से पैदा नहीं हुए थे तभी से लोग शकुनि चौधरी को जानते हैं। नीतीश कुमार से बड़ा दलबदलू शायद ही इस देश का कोई नेता होगा। मैं तो सोच रहा हूं कि नीतीश का कैलेंडर जारी करूं वो कब किस दल में रहे हैं।

ma-malti-niwas-6

उन्होंने कर्पूरी से लेकर जार्ज साहब तक को ठगने का काम किया। नीतीश बिहार को लुटवा रहे हैं और अपनी पार्टी का झोला भर रहे हैं। इसके अलावा उनसे कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता में दूल्हा का पता नहीं और बारात सजाई जा रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का अब बिहार में मन नहीं लग रहा है। इसलिए वो चाय-नाश्ता के लिए यहां- वहां घूमते रहते हैं। वह पिछले दिनों ममता दीदी के पास गए थे चाय-नाश्ता करने, उसके बाद अखिलेश यादव से पास पहुंचे। लेकिन, इसके बाद भी अभी तक ये लोग यह बता ही नहीं पा रहें हैं कि दूल्हा कौन होगा और सहबाला कौन बनेगा।

add office

वहीं, बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के ताकत है तो वो बजरंग दल को बैन करके दिखाएं? नीतीश कुमार को ताकत है तो बजरंगबली को बैन करके दिखाएं? उसके बाद मालूम चल जाएगा की बिहार की जनता उनका क्या हश्र होगा। यह जनता सब देख रही है, इसका जवाब उनको जरूर मिलेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर से कहा कि सम्राट चौधरी जदयू राजद से होते हुए भाजपा में गया है। उसके पिता शकुनी चौधरी के लिए हमने काफी कुछ किया था। इसी बयान के बाद सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर सुनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button