- दिल्ली, गुरुग्राम समेत 19 ठिकानों पर रेड
नई दिल्ली। सीबीआई ने वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के घर से 38 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, जिसके बाद उन्हें और उनके बेटे गौर सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने पूर्व सीएमडी के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किए थे। अब तक उनके घर से 38 करोड़ रुपये रिकवर किए जा चुके हैं। इसके अलावा ज्वैलरी और तमाम कागजात भी रिकवर किए जा चुके हैं। इतनी भारी संख्या में कैश बरामद होने के बाद राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन है। सीबीआई ने वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक करीब 38.5 करोड़ रुपये कैश की जब्ती की जा चुकी है। सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद समेत पूर्व अधिकारी से जुड़े 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने आरके गुप्ता के ठिकानों से मंगलवार को 20 करोड़ रुपये कैश बरामद कर लिए थे, जिसके बाद पूरे परिवार के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था।
सीबीआई का आरोप है कि आरके गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाई। जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी को ज्वाइन कर कंसलटेंट का काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने संपत्तियां अर्जित कीं।