- रिश्तेदार के घर जा रहा था मंगल मुखिया उर्फ राकेश मुखिया
मधुबनी। मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र के ईंट-भट्ठा के पास बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि वह शुक्रवार की रात अंधराठाढ़ी अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। वहां से देर रात वापस अपने घर की ओर आ रहा था, उसी दौरान अंधराठाढ़ी पिपराघाट मुख्य सड़क पर बाइक और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे तब तक पिकअप वैन चालक घटनास्थल से फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शव की पहचान करने में लग गई। इस घटना की चर्चा देखते ही देखते तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। युवक सुबह तक घर वापस नहीं आया तो घर के लोग चिंतित हो गए और युवक के बारे में पता लगाने लगे।
मामले की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के 22 साल के मंगल मुखिया उर्फ राकेश मुखिया, सतघारा गांव निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राकेश मुखिया की शादी कुछ साल पहले हुई थी। उसे एक साल का बच्चा भी है।