अजीत, पटना। आरा में रविवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बल ने शराब की बरी खेप जब्त की। रेसुब/पोस्ट/आरा के अधिकारी व जवानों ने जीआरपी आरा के साथ मिलकर विशेष चेकिंग अभियान को सफल बनाया। आरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -1 पर पहुंची 12506 – North East Express में चेकिंग के दौरान एक बैग लावारिश हालत में मिली। जवानों ने यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन किसी ने अपना बैग होना स्वीकार नहीं किया। जब्त बैग की तलाशी लेने पर उसमें से बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब मिली।
पटना जंक्शन पर तैनात स्पेशल सेल के ऑफिसर प्रमोद पासवान के मुताबिक पकड़ा गया अंग्रेजी शराब में 12 बोतल Royal stag superior whisky प्रत्येक 750 ml कुल 09 लीटर शराब था। जिसकी कुल कीमत 8160 रुपया है। मौके पर कार्रवाई के बाद सूची तैयार की गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए बैग GRP आरा को सौंप दिया गया है।