BiharPatnaPOLITICS

बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का लिया संकल्प

अजीत, पटना। राजधानी पटना के आईएमए हॉल में रविवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम महानायक और अन्याय विरोधी बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव जागरूक जनता पार्टी ने मनाया। इस अवसर पर पार्टी की ओर से आर्थिक आजादी आंदोलन के नायक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश बिहारी भारतीय ने अपने संबोधन में कहा कि सन 1857 में देश को आजादी दिलाने के लिए दीप जलाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। देश और समाज के लिए उन्होंने बुढ़ापे में भी ब्रिटानी साम्राज्य को ललकार कर दिखा दिया कि बिहार की बूढ़ी हड्डियां भी कमजोर नहीं है। देश हित में उनका बलिदान सर्वोच्च और अनुकरणीय है। उनसे हमें सबक लेकर अपने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है।

ma-malti-1

उन्होंने कहा कि समाज के प्रति अच्छा करने वाले लोगों को हमेशा याद किया जाता है। इसलिए हम सब आपको अपने घर परिवार के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूक जनता पार्टी भी आज देश में एक आर्थिक आजादी का स्वतंत्रता संग्राम लड़ रही है। हमारे इस संघर्ष का एकमात्र उद्देश्य देश के हर व्यक्ति को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए है। साथ ही हम देश में प्रेम, भाईचारा, एकता और अखंडता को स्थापित करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। इस कार्य के लिए हमारे प्रेरणा हमारे पूर्वज हैं। भारत ने कभी दुनिया को विश्वकल्याण का संदेश दिया था। आज एक बार फिर से उसी संदेश को बिहार के रास्ते दुनिया को देने का वक्त आ गया है। हमारी पार्टी विश्वकल्याण चाहती है जिसमें हर नागरिक को बिना भेदभाव के सुरक्षा सम्मान के साथ नागरिक अधिकार की प्राप्ति हो सके।

add office

बाबू वीर कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपक शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सिकंदर कुमार, राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी रामनरेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव डॉ महेश सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंजू कुमारी, महिला सेल बिहार प्रदेश अध्यक्ष रीना सिंह, प्रदेश सचिव बिहार उपेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव अजीत सिंह सदस्य बिहार प्रदेश कमेटी आलोक कुमार और प्रदेश संगठन प्रभारी नीलम कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह को का स्मरण करते हुए अपने वक्तव्य को रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button