- पटना के बीएन दास लेन में हुई चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना
पटना। राजधानी पटना में इन दिनों राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना बढ़ गई है। इसी कड़ी में शनिवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र में सब्जी लेकर जा रही महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना हुई। सोने की चेन की कीमत दो लाख बताई जा रही है। घटना बंगाली अखाड़ा के बीएन दास लेन का है। स्कूटी सवार दो अपराधियों ने महिला से चेन छीनी और फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाल रही है।
महिला का नाम बेला अग्रवाल बताया जा रहा है, जो सब्जी लेकर लौट रही थी। इसी दौरान दो स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और पिस्टल दिखाकर महिला से लूटपाट शुरू कर दी। अपराधियों ने इस दौरान महिला का सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। छिनैती की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।