- जदयू के शीर्ष नेताओं के सामने ही बिखर जाएगी उनकी पार्टी
पटना। राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि जदयू में जल्द ही एक बड़ी टूट होगी और पूरी पार्टी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू डूबती नैया है और इसके कई नेता उनके संपर्क में हैं। जल्द ही उसकी तस्वीर दिख जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने जदयू नेतृत्व को खुली चुनौती दी है कि अपनी पार्टी को टूटने से बचा लो। बहुत जल्द इसकी तस्वीर दिख जाएगी। जदयू के शीर्ष नेताओं (नीतीश कुमार और ललन सिंह) के सामने ही उनकी पार्टी बिखर जाएगी।
शनिवार को पटना स्थित अपने आवास पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे। देश में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हारी हुई बाजी लगा रहे हैं। नीतीश की तस्वीर अपने कमरे से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कोई कन्फ्यूजन ना हो इसलिए तस्वीर हटाई है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह से मुलाकात काफी अच्छे माहौल में हुई है। एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आप लोग अटकलें लगाते रहें। एनडीए में शामिल होने को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। लेकिन पार्टी के अंदर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इसमें क्या नया था?