BiharPatnaधार्मिक ज्ञान

खगौल में भाईचारगी और अमन के साथ मनाई गई ईद 

खगौल। मुसलमान भाइयों ने शनिवार को ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। ईदगाह में नमाज़ पढ़ने वालों की संख्या काफी अधिक थी। ईदगाह मे भाईचारगी और अमन के साथ नमाज़ अदा किया गया। जिसकी नमाज़ हजरत मौलाना सैयद ओवेस अहमद फिरदौसी, मनेर शरीफ ने पढ़ाई। इस अवसर पर कुमार अविनाश पिंटू, पूर्व नगर उपाध्यक्ष और मो. शाहनवाज आलम उर्फ रिंकु ने नमाजियों के लिए पानी, कोल्ड ड्रिंक एवं खजूर की व्यवस्था की थी ।

ma-malti-1

ईद के मौके पर नमाज़ियों की सेवा में सामाजिक कार्यकर्ता चंदु प्रिंस, हारिश ईमाम उर्फ नवाब, मोहम्मद, आसिफ, शेरू, मोहम्मद सोहराब, भुन्ना, पिंटू, तौसीफ अख्तर ने सहयोग किया। प्रबंध समिति के सचिव शोएब क़ुरैशी, कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी, मो. सुल्तान उर्फ विक्की, शकील अहमद, रंगकर्मी सज्जाद आलम, मोहम्मद पिंटू, मो. सुल्तान आईटीआई, सोहराब, सामाजिक कार्यकर्ता आदम परवेज़, शाहनवाज आलम, मौलाना सरफ़राज़ क़ासमी, ईमाम व खतीब, जामा मस्जिद, छोटी खगौल, मोआज्जिन मोहम्मद शमशेर, नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी को ईद की दिली मुबारकबाद दी और सभी ने देश में एकता, भाईचारगी और अमन रहने की दुआ की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button