पवित्र माह रमजान के आखिरी दिन जुम्मा का अलविदा नमाज अदा किया गया
सुरेश कुमार सिंह राघोपुर/सिमराही(सुपौल)
पवित्र रमजान माह का तिसवा और अंतिम दिन शुक्रवार को अलविदा ( जुम्मा) का नमाज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में अदा किया गया। अलविदा को लेकर मस्जिदों में काफी भीड़ रही। खासकर नगर पंचायत सिमराही के फिरदौस जामा मस्जिद ,एनएच 57 पर धर्म पट्टी स्थित जामा मस्जिद ,गोल चौक सिमराही स्थित जामा मस्जिद में इलाके से काफी संख्या में मुसलमानों ने पहुंचकर अलवदा का नमाज अदा किया।
फिरदौस जामा मस्जिद के अलविदा के नमाज का इमामत कर रहे मुफ्ती जाहिद हुसैन ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि हम लोग को अपने जिंदगी में नमाज कायम करना है जो नमाज ऐसी हो जो अल्लाह को कबूल हो सिर्फ नमाज पार्टी देने से तक्वा हासिल नहीं होता बल्कि नमाज को कायम करने के लिए झूठ नहीं बोलना ,हराम माल नहीं खाना, लोगों के साथ इंसाफ करना ,गलत बातों से बचना, हज करना, जकात अदा करना ,कोरी नही करना, गरीबों की मदद करना जरूरी है तथा सही तरीके से अल्लाह के रसूल हुजूर सल्ला सल्लम के बताए रास्ते पर नमाज पढ़ने से अल्लाह खुश होते हैं।।इस अवसर पर मो इमामुद्दीन, डॉ उस्मान, मो नूर आलम, मो जाहिर, मो मोहसेन, जावेद अख्तर, मो हासिम, हाजी अहमद अली उर्फ हाजी लाल, मो इरशाद, मो आलम, मो रिजवान, मो मन्नान, मो कादिर, मो मुस्ताक, डॉ मशकूर आलम, मो अनवर , मो अकरम चांद, मो आफताब, राजा आजमी, मो सनाउल्लाह आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में रोजेदार नमाजी मौजूद थे ।
इस अवसर पर बताया गया की ईद का चांद शुक्रवार की शाम दिखे जाने पर शनिवार के सुबह 8.15 में फिरदौस जामा मस्जिद और 9 .45 में सिमराही ईदगाह में ईद उल फितर का नमाज अदा किया जाएगा। अलविदा के नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी थानाक्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों का भ्रमण कर हालत का जायजा लिया।