पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद मे लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे
- राजधानी में अलविदा की नमाज के बाद जामा मस्जिद में केंद्र सरकार और योगी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी
पटना। माह-ए-रमजान अपने अंतिम पड़ाव पर है। शुक्रवार को रमजान के महीने का अंतिम जुमाअलविदा का नवाज अदा किया गया। जुमे की नमाज के लिए सभी मस्जिदों में विशेष व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए मस्जिदो मे छतों के ऊपर तथा सड़कों के किनारे तिरपाल से शेड की अस्थायी व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में लोग नमाज अदा किये । चूंकि यह अंतिम शुक्रवार है, इसलिए इस दिन दुआए खैर के साथ मग्फिरत की भी दुआ की गयी । सभी मस्जिदों मे दिन के 1 बजे से लेकर 2 बजे तक नमाज अद की गयी।
वही पटना मुस्लिम समुदाय के लोग ईद से पहले अलविदा की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या मे पटना जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद मे इकट्ठा हुए थे। जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ‘अतीक अहमद अमर रहे’ और ‘शहीद अतीक अहमद’ के नारे लगाए।