शनिवार को भारत मे मनाई जाएगी ईद, दुबई मे आज हुआ चांद का दीदार शुकरवार को होगा ईद
शमीम फुलवारिन शरीफ । मुसलमानो का सबसे बड़ा त्यौहार रमजान के 30 रोजा के बाद अल्लाह ताला का रोजेदारो को तोहफा रूप मे मिलने वाला ईद उल फितर से नवाजता है। जिसका इंतजार अब खत्म हो चुका है।
हालांकि भारत मे मुसलमान समुदाय के लोग और रोजेदारों को ईद के लिए 1 दिन और रोजा रखना पड़ेगा है जो अलविदा जुम्मा के दिन ही आखरी रमजान के रोजे रखे जाएंगे और दूसरे दिन भारत मे ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। एजेंसी से मिली खबर के मुताबिक सऊदी अरेबिया , दुबई समेत आसपास के मुल्को मे चांद के दीदार होने के बाद वहा ईद का त्यौहार शुक्रवार को ही मनाया जाएगा। गल्फ कंट्री मे शुक्रवार को ईद मनाए जाने के जानकारी मिलने के बाद यह तय हो गया है कि भारत मे शनिवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।
मुस्लिम धर्मावलंबी अभी से ईद की तैयारी मे जुट गए है। लोग अब आखिरी रमजान के रोज अलविदा जुम्मा की नमाज की तैयारिया भी शुरू कर दिया है। वही दूसरी तरफ ईद के नमाज के भी तैयारियां मस्जिद और ईदगाह मे शुरू हो गई है। इसके लिए ईद की इंतजामिया कमेटी जोर शोर से लगी हुई है।
वही पुलिस प्रशासन ईद के नमाज और जुम्मा अलविदा नमाज के समय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम ने भी जुट गई है। दूसरी तरफ घर मे सभी लोग ईद उल फितर का त्योहार मनाने की तैयारिया करनी शुरू कर दी है। हर कोई अपने अपने स्तर से ईद को खास बनाने में जुटा हुआ है।