- सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है प्रस्ताव
- प्रारंभिक विद्यालयों में 80,257 शिक्षकों की होनी है भर्ती
- माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
पटना। राज्य में लभगग तीस साल के बाद बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीतीश सरकार ने नई नियमावली के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2 लाख 257 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 20 अप्रैल तक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की विषयवार और कोटिवार रिक्तियां मांगी है।शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानातंरण एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 को अधिसूचित करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। अब सामान्य प्रशासन विभाग बीपीएससी को प्रस्ताव भेजेगा। सातवें चरण में इसी तरह प्रारंभिक विद्यालयों में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के 80,257 और माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1 लाख 20 हजार पदों पर नियुक्ति होगी।
राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नई नियमावली 10 अप्रैल को राजपत्र में प्रकाशित हो गई है और यह उसी तिथि से भावी हो चुकी है।परिषद और नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत सभी नियोजन इकाई में 10 अप्रैल 2023 के बाद विषयवार रिक्त रह गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों की गणना सुनिश्चित कर उसकी सूची मुख्यालय को मुहैया कराना अनिवार्य है। नई नियमावली के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में 80,257 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति आयोग से जल्द आरंभ की जाएगी। इसके लिए विभाग के स्तर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बिहार राज्य अध्यापक शिक्षक नियमावली 2023 को अधिसूचित करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है ताकि आगे की प्रक्रिया आयोग के माध्यम से जल्द आरंभ कराई जा सके।