BiharCrimePatna

बदमाश के पास से एक पिस्टल 20 गोली दो मैगजीन बरामद

पटनाअजीत .पटना पुलिस ने बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके में छापामारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 7.6 एम एम का एक पिस्टल 7.6 एम एम का 20 गोली और दो मैगजीन भी बरामद किया है. पुलिस ने यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर सिपारा के 70 फीट रोड में एक मकान में छापेमारी के बाद प्राप्त किया है .
दरअसल पटना के बेऊर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिपारा के 70 फीट रोड स्थित कपिलदेव राय के मकान मे हथियार व भारी मात्रा मे गोली जमा किया गया है, इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापामारी कर कपिल देव राय के मकान से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ma-malti-niwas-6

जिसके पास से 7.6 एम एम का एक पिस्टल , 7.6 एम एम का 20 गोली और दो मैगजीन भी बरामद कर लिया गया . अचानक भारी मात्रा में पुलिस कर्मियो को छापामारी करने पहुंचा देख इलाके में लोगो की भीड़ जमा हो गई . पुलिस ने जब मकान में छापामारी करने के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया और पता चला कि उसके पास से हथियार और भारी मात्रा में गोली बरामद हुआ है तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग तरह-तरह की चर्चा करने में मशगूल हो गए. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया गिरफ्तार युवक बिहटा के मुस्तफापुर का रहने वाला है .

small one rupee coin unannounced
small one rupee coin unannounced

गिरफ्तार युवक शत्रुघन कुमार ने पूछताछ में बताया है कि उसने यह हथियार और गोली फुलवारीशरीफ के किसी हथियार तस्कर से खरीद कर लाया था. अब पुलिस टीम यह पता लगाने में जुट गई है हथियार के साथ ही बड़ी मात्रा में गोली खरीद कर अपने पास रखने का क्या उद्देश्य था. कही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियार और गोली खरीद कर लाया गया था या गिरफ्तार युवक भी हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है.पुलिस को आशंका है की यह हथियार खरीदने काम करता है . पुलिस इसके बारे में और अधिक जानकारियां पता लगाने में जुट गई है .

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button