NationalPOLITICSWorld

समुद्र में चीन और पाकिस्तान बड़ा खतरा, स्टैंडिंग कमेटी ने रक्षा मंत्रालय से कहा – जल्द लें संज्ञान

  • संसदीय कमेटी को भेजी रिपोर्ट में CDS ने माना- भारतीय नेवी से अच्छी है पाकिस्तान नेवी
  • 2030 तक पाकिस्तान की नेवी हो जाएगी 50 फीसदी और ज्यादा मजबूत

नई दिल्ली। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान की एक रिपोर्ट कहती है कि समुद्र में भारत को चीन और पाकिस्तान से बड़ा खतरा है। लेकिन हम जिस अंदाज में अपनी तैयारी कर रहे हैं उसे देखकर लगता नहीं कि हम उनका मुकाबला करने की स्थिति में हैं। जनरल चौहान ने ये बात पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी ऑफ डिफेंस को भेजी अपनी मानी है। उनका कहना है कि नंबर्स के मामले में चीन की नेवी दुनिया में सबसे बड़ी है। जबकि पाकिस्तान अपने दोस्त चीन की मदद से जिस रफ्तार से अपनी नेवी को मजबूत करने का काम कर रहा है वो हमारी तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर है।

ma-malti-niwas-6

जनरल चौहान ने भारत की नौ सेना का ब्योरा देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमारे पास मौजूदा समय में 131 जहाज हैं। हमारा टारगेट 200 जहाज तैयार करने का है। लेकिन हम जिस रफ्तार से चल रहे हैं, उसे देखकर वो इतना ही कह सकते हैं कि आंकड़ा 155-160 तक रह पाएगा। उनका कहना है कि जहाजों की संख्या के मामले में ये आंकड़ा अच्छा नहीं कहा जा सकता। संसद के सत्र में रखी गई रिपोर्ट में जनरल चौहान ने कहा कि अगले चार पांच सालों में चीन के जहाजों की तादाद 555 तक पहुंच जाएगी। जनरल चौहान ने अपनी रिपोर्ट में चीन और पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया। उनके जिक्र वाली जगह को खाली छोड़ दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के पास मौजूदा समय में 355 जहाज हैं।

ma-malti-1

एक दशक पहले की बात की जाए तो चीन की नौ सेना के पास 250 जहाज थे। लेकिन अपनी लगातार तैयारियों की वजह से उसका बेड़ा दुनिया में सबसे बड़ा हो चुका है। जनरल चौहान ने कहा कि चीन के 5 से 9 जहाज हिंद महासागर में मौजूद हैं। इसके अलावा रिसर्च से जुड़े उसके जहाज भी इस इलाके में सक्रिय हैं। जनरल चौहान का कहना है कि ये हमारी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। रिपोर्ट में पाकिस्तान के बारे में कहा गया है कि उसकी तैयारी हमसे कहीं बेहतर है। वो 2030 तक अपनी नेवी को 50 फीसदी और ज्यादा मजबूत कर लेगा। वो चीन की सहायता से अपने बेड़े को लगातार मजबूत करने में लगा है। जनरल चौहान ने माना है कि चीन और पाकिस्तान से भारत की कभी भी भिड़ंत हो सकती है। फिलहाल हमारी नौ सेना के बेड़े की जो तादाद है वो नाकाफी है। हमें अपनी ताकत को तुरंत प्रभाव से बढ़ाना होगा।एक रिपोर्ट के मुताबिक जनरल चौहान की बात को स्टैंडिंग कमेटी ऑफ पार्लियामेंट ऑन डिफेंस ने संजीदगी से लिया है। डिफेंस मिनिस्ट्री को कमेटी ने कहा है कि खतरा कई गुना बढ़ चुका है। हमें इस बात को गंभीरता से लेकर अपनी सेना को मजबूत करने की जरूरत है। कमेटी का कहना है कि हिंद महासागर में जिस तरह से कारोबार की आड़ में चीन और पाकिस्तान की गतिविधियां बढ़ रही हैं, उन पर सरकार तत्काल संज्ञान ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button