- ट्वीट में लगा दिया भगवान महावीर की जगह पर भगवान बुद्ध का फोटो
पटना। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का विवादों से नाता नहीं टूट रहा है। रामचरित मानस पर दिए गए बयान के बाद विवाद में आये शिक्षा मंत्री अब महावीर जयंती के अवसर पर उनके द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर आलोचना के केंद्र में आ गये हैं। दरअसल, प्रो. चंद्रशेखर ने भगवान महावीर जयंती पर मंगलवार को ट्वीट कर लिखा-‘ समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।’

यह लिखते हुए उन्होंने जो फोटो भगवान महावीर का लगाया वह शरीर पर चादर की वजह से भगवान महावीर नहीं बल्कि भगवान बुद्ध का लग रहा है। भगवान महावीर तो दिगंबर थे। यानी उन्होंने वस्त्र त्याग दिया था। इस ट्वीट के बाद शिक्षा मंत्री विवादों के घेरे में आ गये। कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया करते हुए लिखा-‘बिहार से होकर भी भगवान महावीर और भगवान बुद्ध का अंतर नहीं पता बेहद दुखद!’ वहीं, संसार जैन ने लिखा- ‘जिस बिहार में भगवान महावीर का जन्म हुआ और मोक्ष हुआ, वहां के शिक्षा मंत्री महोदय को भगवान बुद्ध और भगवान महावीर में अंतर नहीं पता, श्रीमान कृपया चित्र को सही करें।’ सोनू कुमार ने लिखा- ‘आपको शिक्षा मंत्री कौन बना दिया, जिस शिक्षा मंत्री को ये पता नहीं कि भगवान महावीर जयंती है कि भगवान बुद्ध है अब ऊपरवाला ही बचा सकता है, बिहार की शिक्षा को।’ भगवान महावीर की मूर्ति पर रुद्राक्ष आदि भी नहीं दिखते। लेकिन शिक्षा मंत्री जो फोटो महावीर जयंती पर ट्वीट किया है उसमें हाथों में रुद्राक्ष या कोई आभूषण दिख रहा है। गौर से आप देखें तो एक निशान बुद्ध से अलग है और बताता है कि ये महावीर हो सकते हैं! वह निशान छाती पर है।

भगवान महावीर की छाती पर श्रीवत्स का अंकन पाया जाता है। यह शुरुआत कुछ मूर्तियों को छोड़ दें तो आपको दिखेगा। लेकिन बुद्ध के शरीर पर कपड़ा नहीं देखा जाता! इसलिए कुल मिलाकर यह फोटो विवादास्पद है! महावीर जयंती के अवसर पर बुद्ध और महावीर दोनों की मिश्रित फोटो लगाना भी भ्रम फैलाने जैसा है। यह इतिहास के साथ खिलवाड़ की तरह है! उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री के एक ट्वीट पर पांच दिन पहले भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि ‘शिक्षा मंत्री जी तेल चित्र नहीं तैल चित्र होता है। प्रो. चंद्रशेखर शिक्षा विभाग का तेल मत निकालिए।’ शिक्षा मंत्री का वह ट्वीट अब नहीं दिख रहा।