रामनवमी शोभा यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाया गुलाब के फूल
YES RAJ पटना। कौन कहता है कि हिंदू मुस्लिम में एकता नहीं है ? कौन कहता है कि मुस्लिम समुदाय के लोग श्री राम को पसंद नहीं करते है ? और कौन कहता है कि हिंदू समुदाय के लोग मुस्लिम के पर्वों को नही मानते है ? हमारे समाज मे केवल राजनीति करने के लिए भड़काऊ भाषण और कट्टरवाद कट्टरपंथी को बढ़ावा देते हुए हिंदू मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश करते है। जबकि असलियत कुछ और ही होता है।
हर हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे से गले मिलकर जीना चाहते है। इसका जीता जागता नमूना उत्तर प्रदेश मे निकाली श्री रामनवमी के शोभा यात्रा मे देखने के लिए मिळता है।
Social media पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उत्तर प्रदेश मे निकाली गई श्री रामनवमी के शोभायात्रा मे मुस्लिम समुदाय के लोग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नही मुस्लिम समुदाय के लोग श्री रामनवमी शोभा यात्रा पर फूल बरसाते नजर आएं, वही रामनवमी जुलूस मे राम भक्तों को गले लगाकर स्वागत किया है। यह सारा दृश्य देखने के बात ऐसा जान पड़ता है कि श्री रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम भी बहुत हर्षित महसूस कर रहे है।