कारा मे बंदियों को तनाव दूर रखने के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फुलवारी शरीफ। मंगलवार को पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर मे संसीमित बंदियो का मानसिक तनाव दूर करने के उद्देश्य से काराधीक्षक द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कारा मे संसीमित बंदियों के मानसिक तनाव को दूर करने एवं उनके अंदर सकारात्मक उर्जा उत्पन्न करने हेतु इस कार्यक्रम में ऋपुसुदन, मोटिवेशनल प्रवक्ता द्वारा बंदियो को अपने जीवन शैली मे सकारात्मक आचार-विचार अपनाने हेतु प्रेरणादायक संदेश दिये गये।उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से आसन, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया आदि से दैनिक जीवन में होने वाले लाभो को बताया। कार्यक्रम से कारा मे उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
इस कार्यक्रम से समस्त बंदीगणो के साथ-साथ कारा पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण लाभांवित हुए।.इस अवसर पर काराधीक्षक द्वारा भी बंदियों को सत्कर्म पर चलकर सामाज की मुख्य धारा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया. साथ ही बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय द्वारा भी बंदियो का उत्साह वर्द्धन किया गया।
महावीर जयंती के अवसर पर आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर में आयोजित मोटिवेशनल कार्यक्रम में काराधीक्षक ई० जितेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक (प्र०) रामानुज राम, उपाधीक्षक (सुधार) राजेश कुमार सिंह, बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय,
कारा चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सहायक अधीक्षक एवं कक्षपाल संवर्ग सहित अन्य उपस्थिति थे।