पुर्व विधायक नीरज कुमार यादव के निधन पर धमदाहा राजद परिवार मे शोक
संतोष धमदाहा । सोमबार को हृदय गति रुकने के कारण पुर्णिया बरारी विधानसभा के पूर्व विधायक नीरज कुमार का निधन पूर्णिया मैक्स अस्पताल मे ईलाज के दौरान निधन हो गया। पर धमदाहा प्रखंड राजद परिवार में शोक का लहर उक्त जानकारी राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक ने बताया कि बरारी के पूर्व विधायक नीरज कुमार हमारे अभिभावक समान थे एवं उनके निधन से बरारी विधानसभा में अपूरणीय क्षति हुआ है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है वहीं राजद के जिला महासचिव संदीप कुमार यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
जिला महासचिव ने कहा की विधायक नीरज कुमार जमीन से जुड़े राजद के सच्चे सिपाही थे। उनके नही रहने से राजद परिवार को काफी अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कभी भी नही की जा सकती।
मंगलवार को बरारी विधानसभा के पूर्व विधायक नीरज कुमार के अंतिम यात्रा निकली गई ।अंतिम यात्रा मे शामिल दिलीप कुमार यादव ने कहा विधायक नीरज कुमार यादव हमारे निकटत्तम मित्र मे से एक थे जिनका निधन से काफी दुखी हूं।
राजद परिवार मे शोक का लहर है। विधायक नीरज का भरपाई नही की जा सकती है राजद परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मौके पर राजद के प्रधान जिला प्रधान महासचिव रणधीर कुमार राणा के अलावा राजद के कई नेता उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।