- फैला रहे हैं आतंक, लिस्ट में टॉप पर गोल्डी बराड़
चंडीगढ़। भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले विदेश में छिपे 28 वांटेड गैंगस्टर की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तैयार कर ली है। इन गैंगस्टर्स पर हत्या, जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में पंजाब के दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ टॉप पर है। उसका आजकल अमेरिका में होने का संदेह है। बता दें कि गोल्डी बराड़ ने पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया था। गोल्डी बराड़ के संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के संचालक एवं आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथ बताए जाते हैं। लखबीर सिंह उर्फ लंडा पर मोहाली और तरनतारन में आरजीपी पर हमले करवाने के भी आरोप हैं। उसके संबंध विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के साथ बताए जा रहे हैं। सूची में मूसेवाला की हत्या से जुड़े आरोपी भी शामिल हैं। इनमें सचिन थापन, गुरजंट सिंह उर्फ जनता, रोमी हांगकांग और गैंगस्टरों में गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल भी शामिल है।