BiharCrimeNationalPatna

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेउर जेल से तमिलनाडु ले गई पुलिस

पटना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई पुलिस

फुलवारी शरीफ (पटना) अजीत । तमिलनाडु मे कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल करने एवं अन्य मामलो मे गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई है।

Tamil Nadu Police took Manish Manish Kashyap to Tamil Nadu
Tamil Nadu Police took Manish Manish Kashyap to Tamil Nadu

बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा मे मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई है। तमिलनाडु मामले मे मनीष कश्यप के ऊपर पटना मे आर्थिक अपराध इकाई ने कुल 3 एफ आई आर दर्ज किए थे । इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनो तक छापेमारी कर दबिश बढ़ाई गई । लेकिन जब कोर्ट से उसके घर की कुर्की निकाला गया तो 18 मार्च को बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के जगदीशपुर आउट पोस्ट पर जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था ।

Advertisement


बुधवार को सुबह 5:30 बजे से ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर पहुंची तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई मे जुटी हुई थी । पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियो की एक लग्जरी वाहन चल रही थी। हालांकि मनीष कश्यप को बिहार पुलिस के वाहन मे बिठाकर ले जाया गया। करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु से आई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बिहार के पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से लेकर तमिलनाडु के लिए निकल गए।

add office
5 people raped a minor girl for two days by picking her up from the National Highway

सूत्रो के मुताबिक बेउर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से फ्लाइट से उसे तमिलनडु ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में बिहारियो के खिलाफ फर्जी वायरल वीडियो मामले मे तमिलनाडु पुलिस की अर्जी पर पटना की अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी है। तमिलनाडु मे मनीष कश्यप को मदुरै के एक अदालत में पेश किया जाएगा। उसके बाद वहां की पुलिस उससे पूछताछ करेगी।


बताया जाता है की बिहारियों के पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले मे तमिलनाडु के किस नगरी थाने मे 3 केस दर्ज है। इसके अलावा तमिलनाडु के अन्य थानो मे भी तीन केस दर्ज है । इतना ही नही यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने पूर्व में बिहार की सरकार को गिराने का भी दावा किया था । मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार यूपी तमिलनाडु समेत कई राज्यो में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। जिनमे पुलिस को इससे पूछताछ करनी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button