BiharCrimePatna

सड़क पार कर रही महिला के कुचलकर मौत, धक्का मारने वाले वाहन को पैसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने छोड़ा

गुस्साए लोगों ने शेखपुरा मोड़ के पास बेली रोड जाम कर दर्जनों वाहनों मे की तोड़फोड़, सवारियों को भी पीटा

पटनाअजीत । सोमवार को पटना के शेखपुरा मोड़ के पास स्थानीय निवासी एक महिला की सड़क पार करने के दौरान हादसे में मौत हो जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा। बताया जाता है कि धक्का मारने वाले वाहन को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पैसे लेकर छोड़ दिया गया जिससे मृतक के परिजनो व स्थानीय लोग उग्र होकर वहां से गुजर रहे दर्जनो वाहनो मे तोड़फोड़ मचाने लगे इतना ही नही वाहनो मे सवार लोगो और सवारियो की पिटाई भी की गई ।

अचानक हुई इस घटना के बाद बेली रोड पर अफरा-तफरी के माहौल हो गया। बवाल कर रहे लोगो ने वहां बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन वाले होर्डिंग और स्वागत के लिए बनाए गए मंच को भी तोड़ने लगे। शेखपुरा मोर डुमरा अंचल पुलिस चौकी के पास घंटो अफरा-तफरी का माहौल रहा काफी मशक्कत के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस और मौके पर पहुंचकर लाठी भांजकर कर सड़क जाम कर रहे लोगो को हटाया। मृतक महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हंगामा कर रहे लोगो को आश्वासन दिया कि धक्का मारने वाले वाहन का पता कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा और इसकी भी जांच की जाएगी कि ट्रैफिक पुलिस ने पैसा लेकर कैसे छोड़ दिया।

Advertisement


दरअसल, राजा बाजार पटना के शेखपुरा मोड पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट मे एक महिला आ गई और उस महिला की मौके पर मौत हो गई । वही महिला के साथ रहे साइकिल चला रहे उनके पति घायल गए हालांकि उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि महिला अपने पति के साथ साइकिल से घर लौट रही थी । जहां सड़क पार करने के दौरान एक लग्जर वाहन ने धक्का मार दिया और फरार हो गया । मृतक महिला का नाम सोनी देवी बताया जा रहा है। साथ ही इस घटना को लेकर मृतक के परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस ने धक्का मारने वाले फोर व्हीलर वाहन को पकड़ लिया था, लेकिन पैसे लेकर उस वाहन को छोड़ दिया गया। इसको लेकर बबाल कर रहे लोग काफी आक्रोशित थे ।

Uproar on the road after the woman's death
Uproar on the road after the woman’s death

आक्रोशित लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बेली रोड पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े और दर्जनों वाहनो मे तोड़फोड़ मचा दिया। कई लोगो को दौरा दौरा कर पिटाई भी की गई। इस दौरान डुमरा अंचल चौकी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस वाले जवान भाग खड़े हुए । काफी देर तक सड़क पर अफरा-तफरी के बीच शास्त्री नगर थाना ध्यक्ष रामाशंकर सिंह दलबल के साथ भारी संख्या मे पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और बवाल कर रहे लोगों पर लाठियां भास्कर खदेड़ दिया। वही इससे पहले सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर शेखपुरा मोड़ पर बीजेपी के मंच भी बनाया गया था ।उपद्रव मचा रहे लोगो ने उस मंच को भी तोड़ दिया । साथ ही कई बसो कार एव अन्य वाहन के शीशे तोड़ डाले । आक्रोशित लोगो ने सड़क को जाम कर आगजनी की। इतना ही नहीं टायर कुर्सी टेबुल के साथ साथ पोस्टर को भी जलाया गया ।
शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक्सीडेंट मे जिस महिला की मृत्यु हुई है उसके परिवार वालो को आश्वासन दिया गया की जल्द ही धक्का वाले वाहन को पकड़ लिया जाएगा। धक्का मारने वाले वाहन को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द से जल्द उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस मृतक के परिवार वालो को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का काम करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button