यसराज खगौल। शनिवार की देर रात रेलवे सुरक्षा बल के सीआईबी दानापुर की टीम ने फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेन मे यात्रा कर रहे यात्रियो का मोबाइल झपट कर भागने वाला एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश फुलवारी के संगत पर का रहने वाला स्वर्गीय महेंद्र चौहान का 28 वर्षीय पुत्र अरविंद चौहान है।

इस संबंध मे आरपीएफ सीआईबी के प्रभारी पी के बरनवाल ने बतलाया की शनिवार की रात फुलवारी शरीफ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खडी ट्रेन संख्या13210 से यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल झपट्टा मारकर अरविंद चौहान भाग रहा था। वही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलो के सहयोग से खदेड़ कर इसे पकड़ा गया है। वही मौके पर कृष्ण मुरारी नाम का एक व्यक्ति जो महेंद्रु पटना का रहने वाला है उन्होंने कहा कि यह मोबाइल फोन उसी का है और यह बदमाश उसके फोन को उसके हाथ से छीन कर भाग रहा था। पुलिस जब अरविंद चौहान की तलाशी ली तो उसके जेब से कृष्ण मुरारी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरपीएफ सी आई बी के प्रभारी पी के बरनवाल ने आगे बताया कि बदमाश अरविंद चौहान के पास से झपट्टा मारे हुए मोबाइल फोन बरामद करते हुए उस बदमाश को सी आई बी टीम ने पटना जंक्शन जीआरपी पुलिस को आगे की कार्रवाई हेतु सौंप दिया।