एक की हत्या पीट-पीटकर कर की गई, दूसरे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
गैंगवार में आधी रात को युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर ही हुई मौत
पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
12 घंटे पहले पुरानी गंडक नदी पुल के पाया नंबर दो के पास लावारिस हालत में मिला था शव
हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में 12 घंटे के अंदर दो युवकों की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। दो युवकों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फेल गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर बुधवार की आधी रात को एक युवक को बदमाशों को गोली मार दी, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच—पड़ताल शुरू कर दी।
विदित हो कि बुधवार को 11 बजे दिन में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक नदी पुल पाया नंबर दो के पास एक लावारिस हालत में शव बरामद हुआ था, जिसकी अभी तक पहचान भी नहीं हुई कि बुधवार की देर रात में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। हालांकि हत्या करने की क्या वजह है अब तब कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।
गैंगवार में युवक की हत्या की आशंका—
12 घंटे के अंदर नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों का शव मिला है। एक की हत्या पीट-पीटकर कर की गई है, जबकि दूसरे युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि युवक की हत्या गैंगवार में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई