खगौल। गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में अपनी मातृभूमि भारत की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की चित्र पर पुष्प अर्पित कर मंडल रेल प्रबंधक,रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियो व यूनियन के सदस्यों तथा स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा उन्हें नमन किया गया।
मौके मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इनका शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं को आज भी प्रेरणा देता है।देश आजादी की लड़ाई में इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकता।वही इस अवसर पर क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जहां विजेता कर्मचारियों को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।