खगौल।बिहार दिवस के उपलक्ष्य में युवा शक्ति को प्रदर्शित करते हुए महिला कॉलेज खगौल की छात्राओं ने हस्तशिल्प कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं लाह कला, पेपरमेशी, हैंडलूम, मेटल क्राफ्ट, कास्ठकला, जूट क्राफ्ट की अद्भुत कलाकृतियां प्रस्तुत की ।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा विद्यार्थी ने बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।प्रदर्शनी में डॉक्टर बुलबुली कानू,डॉ अरुण कुमार डॉ सुमन कुमारी, डॉक्टर मधुश्री, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ रजनीश, डॉ प्रियंका एवं गृह विज्ञान विभाग की छात्राएं मानसी, पूजा, प्रतिमा का सक्रिय योगदान रहा।