खगौल। खगौल नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फायदे का बजट बोर्ड से पारित कर दिया गया। मंगलवार को परिषद के सभागार में मुख्य पार्षद सुजीत कुमार और उपमुख्य पार्षद दीप कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कुल अनुमानित आय 93 करोड 70 लाख रूपये का बजट रखा गया और कुल अनुमानित व्यय 77 करोड 80 लाख रूपये खर्च किया जायेगा। जिसमें 15 करोड 90 लाख रूपये का फायदा दिखाया गया है. बोर्ड ने ध्वनि मत से पारित किया।
कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार व प्रधान सहायक सह राेकड पाल मनोज कुमार ने बजट का पूरा ब्यौरा सामने रखा. बजट में मुख्यमंत्री नगर निकाय से संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि केंंद्र सरकार व राज्य सरकार से करीब 29 करोड 72 लाख रूपये प्राप्ति का अनुमान है. आगामी चालू वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य दो करोड रूपये रखा गया है. विभिन्न योजनाओं पर कुल अनुमानित खर्च 52 करोड रूपये का व्यय किया जाने का अनुमान है। जिसमें परिषद के नए भूमि क्रय हेतु दस करोड, मार्केट काम्प्लेक्स तीन करोड , सामुदायिक भवन चार करोड, रैन बसेरा एक करोड पचास लाख , शवदाहगृह 50 लाख, शहरी गरीबी के लिए बहुमंजिला आवास दो करोड , वेंडर जोन एक करोड, पुस्तकायल 50 लाख, सडक व नाला निर्माण पर 16 करोड , जलापूर्ति प्रणाली व जल जीवन हरियाली योजना पर एक करोड 40 लाख, पब्लिक लाइट पर एक करोड, पॉकिंगविका पर 50 लाख , सफाई उपकरण व वाहन क्रय पर चार करोड , संपत्ति वसूली साफ्टवेयर व अन्य सॉफ्टवेयर डाटा बेस पर 35 लाख , डस्टबिन पर 70 लाख खर्च किया जायेगा. सबके लिए आवास योजना पर दस करोड, नगर सौदर्यीकरण पर दस लाख खर्च किया जायेगा. बैठक में नगर प्रबधक कंचन कुमारी, अमित बसाक ,सभी पार्षद मौजूद थे।