BiharCrimeNational

The burnt dead body of Tushar was found in Bihta

The burnt dead body of Tushar was found in Bihta

जिस स्कूल में पढ़ता था तुषार उसके संचालक ने ही अपहरण कर हत्या कर शव जला डाला

पटना अजीत। पटना के बिहटा मे 13 मार्च को हुई श्रीरामपुर स्कूल के प्रिंसिपल राज किशोर पंडित के अपहृत बेटे तुषार की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। इसका खुलासा पटना के सीनियर एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। अपहरण के बाद तुषार के व्हाट्सएप से परिवार वालो को कॉल कर 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इतना ही नहीं अपराधियो ने यह धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस या गांव वालो को बताया गया कि तुषार का अपहरण हुआ है और फिरौती मांगी जा रही है तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अपराधियो ने व्हाट्सएप मैसेज कर परिवार वालो को बताया था कि तुषार के अपहरण मे उसके बहुत ही करीबी लोगो का हाथ है, और उनकी हर पल की गतिविधियो पर अपहरणकर्ताओ की नजर है ।उसके बावजूद तुषार के पिता ने पुलिस की मदद ली और पुलिस को अपने बेटे के अगवा होने और फिरौती मांगने की जानकारी दी। पुलिस की मदद लेना तुषार के पिता और परिवार को भारी पड़ गया। तुषार अपने छह बहनो का इकलौता सबसे छोटा भाई था। मां बाप के इकलौते लाड़ले तुषार की हत्या और उसके शव को अपराधियो द्वारा जला देने की घटना का खुलासा होने के बाद बिहटा उसके गांव मे कोहराम मचा हुआ है, और सैकड़ों लोगों की भीड़ उसके घर जमा होकर आक्रोश का इजहार कर रही है।

ma-malti-1
Inauguration of state level athlete championship


एसएसपी ने पटना मे पत्रकारो को बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल राजकिशोर पंडित का बेटा तुषार पहले मुकेश कुमार के स्कूल में पढ़ता था। फिलहाल मुकेश कुमार पर 20, लाख रुपए का कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए उसने प्रिंसिपल के बेटे का अपहरण किया था। फिरौती मे 40 लाख की डिमांड की गई थी।गिरफ्तार मुकेश ने बताया है कि उसके अपहरण के चंद घंटे के बाद ही उसकी हत्या कर उसके शव को जलाकर के जंगल में फेंक दिया था।

Advertisement

add office

उसके बावजूद लगातार व्हाट्सएप से अपराधी उसके परिवार वालों से फिरौती की मांग कर रहे थे। इस हत्याकांड के सिलसिले में पकड़े गए दो अन्य अपराधियों ने बताया कि तुषार की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और उसके परिवार वालो से शिनाख्त भी कराई है। वही बिहटा मे जैसे लोगो को यह जानकारी मिली की प्रिंसिपल साहब के बेटे तुषार का अपराधियों ने हत्या करके लाश जला दिया है और खेदल पूरा मे जो जला हुआ शव मिला था वह तुषार का ही था। इसके बाद परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे मोहल्ले मे मातम का माहौल है। वही बिहटा मे इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। लोगों का कहना है कि ऐसा होता रहा तो कौन अपने मामले को पुलिस के पास ले जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button