BiharCrimePatna

Main accused of Mantu Sharma case arrested

Main accused of Mantu Sharma case arrested

घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी फुटेज में सन्नी यादव की तस्वीर स्पष्ट रूप से सामने आई थी

फुलवारी शरीफ । पटना के फुलवारी शरीफ बीएमपी 16 के नजदीक 13 दिसंबर को न्यू सबजपूरा में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उसके पिता सुधीर शर्मा की गोलियो से भून कर हत्या कर दी गई थी । इस मामले का मुख्य नामजद अभियुक्त सन्नी यादव उर्फ अवधेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फुलवारी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा फुलवारी शरीफ और नौबतपुर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में बताया गया कि मंटू शर्मा हत्याकांड में अब तक 7 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

Main accused of Mantu Sharma case arrested

वही इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सनी यादव उर्फ अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया ।सन्नी यादव के खिलाफ पुलिस के पास अपराधिक वारदातों की लंबी लिस्ट है। फिलहाल इसके खिलाफ दर्ज 6 अपराधिक वारदातों के बारे में अभी तक पता चला है। पटना बिहार के अलावा झारखंड में भी इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसका पिता कुख्यात नाकट गोप का भी अपराधी इतिहास रहा है। पुलिस इसके अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में पता लगाने में जुटी है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मंटू शर्मा के घर में घुसकर एक दर्जन के करीब अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दिया था। वहां सीसीटीवी फुटेज मे जो तस्वीर सामने आया था उसने सबसे पहले सन्नी यादव ही घर में घुसकर इस घटना को अंजाम देने में लीड भूमिका अदा कर रहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीसीटीवी फुटेज को दिखाते हुए पुलिस ने कहा कि सन्नी को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उसे को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद मंटू शर्मा और उनके पिता की हत्या का कारण स्पष्ट रूप से सामने आ पाएगा। पुलिस का कहना है की अबतक इस हत्याकांड का सही कारण सामने नहीं आया है। पुलिस को लगता है कि इनकी हत्या लूटपाट या किसी के सुपारी दिए जाने चलते की गई है। अब रिमांड पर लिए जाने के बाद खुलासा हो पाएगा कि किसने और किस कारणों से सुपारी दी थी। घटनास्थल पर अपराधियों की एक बाइक छूट गया था । जिसकी कागजातों की जांच के बाद पता चला कि वह बाइक सन्नी यादव की मां के नाम से रजिस्टर्ड है।

गौरतलब हो की 13 दिसंबर को बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में अपराधियों ने मंटू शर्मा उनके पिता सुधीर कुमार और उनके छोटे भाई को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला था। इलाज के क्रम में मंटू शर्मा एवं उनके पिता की मौत हो गई थी। इस वारदात मे जख्मी मंटू शर्मा के भाई संजीव इलाज के बाद बच गया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button