BiharPatna

दानापुर स्टेशन से नाबालिक 10 बच्चे भेजे गए चाइल्डलाइन

Police sent 10 children to child line

सभी बच्चे की उम्र लगभग 13 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक

यस राज खगौल। शनिवार के दिन दानापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ,जीआरपी और सीआईबी के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता व निगरानी की जा रही थी। इसी दौरन पुलिस की नजर प्लेटफार्म संख्या 4 पर संदिग्ध अवस्था में 10 नाबालिग बच्चों पर पड़ी। पुलिस ने जब बच्चों से पूछताछ किया तो बच्चों ने बताया कि वे लोग पुणे काम करने जा रहे है। पुणे में उनके गांव के जान पहचान के लोग रहते हैं और वहाँ काम करते हैं।

Daughters have increased the honor by becoming Dr
Daughters have increased the honor by becoming Dr

जांच पड़ताल में पुलिस को मालूम चला कि उन बच्चों के पास पुणे जाने की कोई टिकट भी नहीं है ना ही उनके साथ कोई वयस्क व्यक्ति हि है। वहीं पुलिस ने उन सभी बच्चों को जीआरपी थाना लाया। आरपीएफ थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि सभी बच्चे की उम्र लगभग 13 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चे है। वही आरपीएफ सीआईबी प्रभारी प्रदीप कुमार बरनवाल ने बताया कि सभी बच्चे सुपौल जिला के रहने वाले है। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन भेजा जा रहा है। सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन के टीम मेम्बर स्टाफ जै प्रकाश सिंह व सहयोगीयों के साथ पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सभी बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन लेकर चले गए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button