BiharLife StyleNationalPatna

आयरन लेडी संगीता सिन्हा को ‘महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड’ से नवाजा गया

खगौल। समाजसेवी, शिक्षाविद एवं समाज में महिलाओं के लिए बेहतरीन कार्य के लिए प्रसिद्ध खगौल निवासी संगीता सिन्हा को ‘महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड’ से नवाजा गया है ये अवार्ड अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को दिल्ली में दी इंडियन सोसायटी आफ इंटरनेशनल लॉवी के कृष्ण मैनन भवन मे एंबेसी कनाडा के राजपाल डेजी, बैंक ऑफ अमेरिका के सदस्य अरुणिमा, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के अधिवक्ता ए पी सिंह, आर्य तापसीजी महाराज, राज योगी जी महाराज, एमपी टोरडी संयोजक अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच कुलदीप के उपस्थिति में प्रदान किया गया।

Father donated kidney and eye of deceased son

अवार्ड मिलने से श्रीमती सिन्हा के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोमवार को दिल्ली से खगौल पहुंचने पर श्रीमती सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीमती सिन्हा ने कहा कि व्यक्ति जहां भी जो कार्य कर रहा है वहीं पर अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक देकर भारत की मजबूती के लिए कार्य कर सकता है। अच्छी शिक्षा ही भारत की मजबूती का महत्वपूर्ण स्तंभ है।

भारत के प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि थोड़ा समय अपने समाज और अपने राष्ट्र के लिए समर्पित करे तो वह दिन दूर नही जब भारत मजबूत होगा और विश्व गुरु कहलायेगा। ज्ञात हो कि “नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड” से भारत के विभिन्न राज्यों से आई हुई 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती संगीता सिन्हा बच्चों की उच्चतम शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी बच्चों को सदैव नि:शुल्क शिक्षा देती आई है।।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button