Life StylePatna

पिता ने किया मृतक पुत्र का किया किडनी व ऑख दान

खगौल। रेलवे न्यू कॉलोनी में रहने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी व रेलवे सीआईटी पद से सेवानृवित रवि शंकर सिन्हा ने अपने बड़े पुत्र नितेश सिन्हा उर्फ विक्की के अकास्मिक निधन से आहत होते हुए भी समाज में एक मिशाल कायम करने के साथ लोगो को एक संदेश देने की कोशिश की है। उन्होने अपने पुत्र बधू के साथ मिलकर अपने मृतक पुत्र नितेश की दोनो किडनी व ऑख दिल्ली के मैक्स अस्पताल को दान दे दिया है।

ma-malti-1
Inauguration of state level athlete championship

दान देते वक्त नम ऑखों से कागजी प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्होने अस्पताल प्रशासन से किसी गरीब जरूरतमंद को उनके पुत्र की किडनी व ऑख लगाने की मिन्नते की है। नम ऑखों एवं भरे गले से रवि सिन्हा ने बताया विगत शुक्रवार को दिल्ली में अचानक उनके बड़े पुत्र 45 वर्षीय नितेश की तबियत बिगड़ गई।

Father donated kidney and eye of deceased son
Father donated kidney and eye of deceased son

बहू के फोन आने पर वह वह अपनी पत्नी के साथ दानापुर स्टेशन से ट्रेन द्वारा दिल्ली की ओर रवाना हो गये। रविवार की सुबह नई दिल्ली के वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे मगर पुत्र के ब्रेन स्टोक्स होने से मौत हो चुकी थी। उन्होने बताया कि मृतक नितेश की एक 13 वर्ष की पुत्री व 4 वर्ष का एक पुत्र है। बहू रश्मि सिन्हा की रो रोकर बुरा हाल है। मगर दुख भरी माहौल में भी बहू के किडनी व ऑख दान देने की इजाजत से वे काफी गौरवांवित है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button