फुलवारी शरीफ। शनिवार की दोपहर बेउर इलाके के महावीर कॉलोनी तेज प्रताप नगर स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट के गोदाम मे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आग इतना विकराल था कि आसपास के पूरा इलाका दहशत के माहौल मै आ गया। आग जब अपना विकराल रूप धारण किया तो जाकर इसकी जानकारी कार्यालय में स्थित कर्मचारियों मिली। कर्मचारियो ने इसकी सूचना तत्काल थाना को दिया।
वही थाना ने इसकी सूचना अग्निशाम विभाग को दिया। बेउर थाना पुलिस मौके पर मौजूद हो कर आग के आस पास जाने से लोगों को रोकते हुए अग्निशाम वाहन को बुला रही थी। घंटे के बाद मौके पर अग्निशाम की आठ वाहनें पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाने की कोशीश करती नजर आई।
इस आगजलि को लेकर आसपास के लोग भी आग बुझाने का भरपूर प्रयास कर रहे थे, पर लपटें इतनी बेकाबू थी कि किसी को अपने पास आने नहीं दे रही थी । वही गोदाम मे रखा भारी मात्रा में प्लास्टिक के पाइप एवं तार को आग ने अपने आगोश मे लेकर नष्ट कर दिया। गोदाम मे रखे प्लास्टिक के सामानो के कारण आग की लपटेअपना विकराल रूप धारण कर लिया था। मौके पर पहुंची 8 दमकल की गाड़िया आग को बुझाने में जुटी थी ।
करीब घंटों मकसद के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया इस बीच पूरे इलाका में अफरा-तफरी का माहौल बना रह । यह आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। वही इस आग में कितने का नुकसान हुआ इस बात की जानकारी भी कंपनी के अधिकारी देने मे परहेज करते नजर आए। कंपनी के अधिकारियो ने बताया कि इस आग में क्या-क्या जला है।यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा । जानकारी के अनुसार नमामि गंगे परियोजना से जुड़े एल एंड टी कंपनी के गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक का पाइप तार और अन्य सामान रखा हो चूका है ।