- सभी वार्डों में खुलेंगे मोहल्ला क्लिनिक और वार्ड कार्यालय
- 4,11,375 रुपये के लाभ का बजट किया गया पारित
- दानापुर के सभी वार्डों के कायाकल्प का प्रारूप तैयार
दानापुर। शहरी गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए सभी वार्डों में मोहल्ला क्लिनिक खोला जायेगा। साथ ही सभी वार्डों में वार्ड कार्यालय भी खोला जायेगा। शनिवार को गहमागहमी के बीच नगर परिषद का बजट प्रस्तुत करते हुए ये बातें मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कही। बैठक में उपमुख्य पार्षद सरिता देवी शामिल नहीं हो सकीं, जबकि मुख्य पार्षद मौन बैठी रहीं। कार्यपालक पदाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का 4 लाख 11 हजार तीन सौ 75 रुपये के लाभ का बजट पेश किया जिसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया। बजट में अनुमानित आय 264,89,60,685 (264 करोड़ 89 लाख साठ हजार छह सौ 85 रुपये व व्यय 264,85,49,31 (264 करोड़ 85 लाख 49 हजार तीन सौ दस) रुपये खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
नगर परिषद के सभी वार्डों में मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए 10 करोड़ और सभी वार्डों में वार्ड कार्यालय खोलने के लिए एक करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया है। मोहल्ला क्लिनिक व वार्ड कार्यालय एक ही भवन में रखने का प्रस्ताव है। जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर नाला उड़ाही के लिए बजट में 6 करोड़ 5 लाख व छोटे नालों की उड़ाही व मरम्मत के लिए 80 लाख का बजट रखा गया है। वहीं जल निकासी पंपों को किराये पर लेने के लिए 5 करोड़ 50 लाख का बजट रखा गया है। सभी वार्डों में सड़क व गली पक्कीकरण के लिए 58 करोड़ 72 लाख स्वीकृत किया गया। सड़क, पुल-पुलिया निर्माण पर एक करोड़ 65 लाख व रख रखाव पर दो करोड़ 51 लाख 10 हजार का प्रावधान किया गया। कुआं-तालाब जीर्णोंद्वार व हैंड पंप की मरम्मती के लिए एक करोड़ 76 लाख व स्लम एरिया उत्थान के लिए बजट में उसके रख रखाव पर 4 करोड़ 85 लाख व स्लम एरिया के नागरिकों के आवासन के लिए बहुमंजिला भवन निर्माण पर 15 करोड़ का प्रावधान किया गया। साफ-सफाई व डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए 20 करोड़ 22 लाख 70 हजार तथा पर्व त्योहार की व्यवस्था व स्वच्छता पर तीन करोड़ 63 लाख खर्च होगा। कचरा निष्पादन व अन्य कार्य के लिए भाड़े के वाहन के लिए 6 करोड़ 60 लाख, स्ट्रीट लाइट व विद्युत व्यय में 110 करोड़ 86 लाख 50 हजार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोई घर शौचालय विहीन न हो व परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए 13 करोड़ 70 लाख व सामुदायिक शौचालय व अतिरिक्त चलंत शौचालय बनाने के लिए बजट में तीन करोड़ 80 लाख का है। डंपिंग ग्राउंड के रख रखाव के लिए 60 लाख 50 हजार, स्लम बस्ती के गरीब व बेघर लोगों को आवास निर्माण पर 25 करोड़, भेंडिंग जोन निर्माण पर 2 करोड़ 50 लाख, कूड़ेदान व अन्य सफाई उपकरण करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया। वाहन खरीदने के लिए 4 करोड़ पचास लाख, पानी निकासी के लिए पंप व अन्य क्रय के लिए 3 करोड़ व रोड़ा राबीस के लिए दो करोड़ 82 लाख 50 हजार का प्रावधान किया गया है।
बैठक में नगर प्रबंधक विनय कुमार, पार्षद गोपाल प्रसाद, प्रेम किशोर, रेखा देवी, रूबी देवी, अनिता देवी, गायत्री देवी, प्रेमधर प्रसाद, ममता देवी, सुनील कुमार, अमित कुमार, निर्मला देवी, मुन्नी देवी, शशि शर्मा, दिव्या राय, रेणु राकेश, नंद लाल राय, विनोद कुमार प्रधान लिपिक शिवपूजन सिंह यादव व लेखापाल सुभाष कुमार आदि मौजूद थे।