National

12 मार्च को आयरन लेडी संगीता सिन्हा को ‘महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा

ma-malti-1

खगौल । खगौल कीसमाजसेवी, शिक्षाविद एवं समाज में महिलाओ के लिए बेहतरीन कार्य के लिए खगौल नगर की संगीता सिन्हा को ‘महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड’ से नवाजा जा रहा है। ये अवार्ड अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में अगामी 12 मार्च को दिल्ली में दी इंडियन सोसायटी आफ इंटरनेशनल लॉ वी के कृष्ण मैनन भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। जानकारी देते हुए संगीता सिन्हा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समापन कार्यक्रम दिनांक 12 मार्च 2023 को अपने पूर्व के विचार प्रेजेंटेशन एवं सामाजिक कार्य में महिलाओं के लिए किए गए सराहनीय कार्य के साथ-साथ पूर्व सम्मानीय 150 प्रतिभागियों में उन्हे ‘महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड’ के लिए चयनित किया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रीमती संगीता सिन्हा सदैव महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न थानों में बैठक उनकी शिक्षा सहयोग को लेकर कार्य करती रहती हैं l

ma-malti-niwas-4

उनके इस समर्पण कार्य को देखते हुए उनका चयन किया गया है l इसके पूर्व इंडो नेपाल समरसता के द्वारा ‘आयरन लेडी’ के अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है। श्रीमती संगीता सिन्हा अपना विद्यालय अंब्रोसिया अकादमी नाम से चलाती है और पिछले 30 साल से बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के सहयोग का कार्य लगातार करती आ रही है l उनको अवार्ड मिलने की घोषणा से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button